भागलपुर, जून 16 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। इस बार श्रावणी मेला में भागलपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों के नामचीन कलाकार भी कांवरियों को भक्ति गीतों पर झुमाएंगे। भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट और धांधी बेलारी में पूरे सावन प्रतिदिन सांस्कृतिक और अध्यात्मिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें भागलपुर, बांका एवं मुंगेर जिले के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इन कलाकारों के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इसके अलावा कुछ राष्ट्रीय ख्याति के कालाकार भी बुलाए जाएंगे। पिछले साल नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला के उद्घाटन के दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कैलाश खेर की प्रस्तुति हुई थी और उनके गीतों पर पूरी रात कांवरिया झूमते रहे। इस बार भी राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों और भागलपुर सहित आसपास के ...