भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। इस बार श्रावणी मेला में रेलवे को ज्यादा यात्री मिल रहे हैं तो बुकिंग भी अधिक हो रही है। पूर्व रेलवे ने देवघर से वापसी के दौरान प्रमुख चार स्टेशनों का आंकड़ा जारी करते हुए बताया है कि पहले पांच दिनों में ही तुलनात्मक दृष्टि से 53.81 प्रतिशत यात्री अधिक रहे। इन चार स्टेशनों में जसीडीह, देवघर, वैद्यनाथधाम और बासुकीनाथ स्टेशन शामिल हैं। यह आंकड़ा महज अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों की है। मसलन आरक्षित श्रेणी के यात्रियों के साथ आंकड़ा और अधिक होगा। श्रावणी मेला में साल दर साल कांवरियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई दूसरे राज्यों से बिहार के सुल्तानगंज के लिए और झारखंड के देवघर, जसीडीह से वापसी के लिए अन्य जगहों के लिए ट्रेनें बढ़ायी है। ये तमाम स्पेशल ट्रेनें हैं जिसमें खूब भीड़ हो रही है...