भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। एक तरफ जहां जिला प्रशासन सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारी में जुटा है तो शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से भी लगातार तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। प्रभारी नगर आयुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान शहरी क्षेत्र के गंगा घाटों पर उचित व्यवस्था करने को लेकर संबंधित शाखाओं के प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिया है। घाटों सहित घाटों तक पहुंचने वाली सड़क पर रोशनी की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। केवल हैलोजन लाइट ही नहीं बल्कि घाटों को झालर लाइटों से भी जगमगाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि श्रावणी मेला को तड़के सुबह से लेकर देर रात तक कांवरिया शहर के विभिन्न गंगा घाटों से जल भरकर बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं। घाटों पर उचित रोशनी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से किसी भ...