बांका, अगस्त 5 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला ज्यों ज्यों समापन की ओर बढ़ रहा है त्यों त्यों कांवरिया पथ में कांवरियों की भीड़ में कमी आने लगी है। लेकिन कांवरिया पथ में भक्ति भावना में कोई कमी नहीं आई है। करीब 108 किलोमीटर की इस कठिन पग यात्रा में कांवर लेकर लचकते- छमकते चल रहे कांवरिया शिवभक्तों के चेहरे पर भोलेदानी के प्रति अपार श्रद्धा दिखाई पड़ रही है। मेले के समापन में महज 4 दिन का समय शेष रह गया है। लेकिन अभी भी काफी संख्या में सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरिया पथ पर कावरियों का चलना अनवरत जारी है। कभी धूप-कभी छांव में बह रही भक्ति बयार परवान पर है। इस विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में देश के विभिन्न हिस्से से कांवरिया अभी भी पहुंच रहे हैं। कांवरिया भीड़ में नेपाल, भूटान, मध्यप्रदेश, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प...