भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। पथ परिवहन निगम, भागलपुर ने सावन में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बस चलाने को लेकर रूट सर्वे का काम मंगलवार से शुरू कर दिया है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शांडिल्य ने सुल्तानगंज और मुंगेर रूट पर खुद जाकर सर्वे का काम शुरू किया। इलाके के लोगों के अलावा स्थानीय दुकानदार और आमलोगों से भी फीडबैक लेकर नोट किया जा रहा है। 12 जुलाई से पहले रूट सर्वे का काम पूर्ण कर लिया जाएगा। दरसअल, परिवहन निगम बस सेवा भागलपुर व सुल्तानगंज के लिए पहले चरण में चलाएगा। यह सेवा सिर्फ श्रावणी मेला तक के लिए होगी। पवन कुमार शॉर्डिल्य ने बताया कि निगम इस श्रावणी मेला में बस का परिचालन करेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। रूट सर्वे आने के बाद तय किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...