मुंगेर, जुलाई 29 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रावणी मास की तीसरी सोमवारी पर शिवलिंग जलाभिषेक को लेकर शहर के विभिन्न शिवालयों में भक्तों भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से संध्या तक शिवभक्तों का तांता जलाभिषेक सहित पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों में लगा रहा। विवाहित व अविवाहिता सहित बुजुर्ग माताओं ने पूरी शिद्दत के साथ पूजा-अर्चना की, तथा भगवान शिव के शिवलिंग पर जल चढ़ाया। वहीं मॉडल स्टेशन जमालपुर पर भी कांवरियों की भीड़ उमड़ती रही। बोलो बम, हर हर महादेव और भोले बाबा एक सहारा जयकारों से पूरा स्टेशन परिसर गूंजता रहा। इधर, जमालपुर मारवाड़ी धर्मशाला रोड स्थित श्रीश्री महामाया शक्तिधाम परिसर की श्री महाकालेश्वर महादेव पर जलाभिषेक को लेकर बुढ़े, नौजवान और युवा-युवियां डटे रहे। मंंदिर समिति सदस्यों ने तीसरी सोमवारी पर मंदिर को फूल-पत्तियों से सजाया था। तथा पुरोहित की ...