बक्सर, अगस्त 5 -- पेज 4, बक्सर, निसं। नगर के पीपी रोड स्थित चित्रकूट शिवाश्रम ट्रस्ट व छोटे हनुमानजी युवा अखाड़ा की ओर से मौनी बाबा मंदिर के प्रांगण में सोमवारी की रात्रि श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ शिवशंकर का रंग-विरंगे फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया था। इसके बाद महाआरती हुई। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत समाज में विभिन्न तरह से योगदान देनेवाले विभूतियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद गायिका पूजा कुमारी ने मां सरस्वती की वंदना की। इसके बाद गायक गुड्डू पाठक द्वारा 'माई के दुधवा और 'ले आई द भंगिया के गोला जैसे कर्णप्रिय भोजपुरी भक्ति गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, गोलू गोसाई ने भी अपने सु...