औरंगाबाद, अगस्त 8 -- देव में श्रावणी पूर्णिमा मेले के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के सैकड़ों बच्चों ने कांवड़ शोभा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस यात्रा का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। बच्चों ने गेरुआ वस्त्र पहनकर सूर्य कुंड से जल भरकर यात्रा शुरू की और रानी तालाब स्थित काली मंदिर के शिवालय में जल अर्पित किया। घोष दल के साथ निकली यह यात्रा आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें बच्चे बोल बम के नारों के साथ उत्साह से भरे नजर आए। जल अर्पण के बाद भजन और आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व शिशु वाटिका प्रमुख दीपावली सिंह और पुष्पांजलि सिंह ने किया। इस अवसर पर नारायण शर्मा, रोशन पांडे, मनीष कुमार, अर्जुन यादव, पंकज कुमार, शोभा देवी, ममता कुमारी, श्रेया कुमारी, पूजा कुमारी, मिथिलेश कुमार चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित...