मुजफ्फरपुर, अगस्त 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। बालाजी हनुमान मंदिर समिति, सत्यदेव महादेव मंदिर समिति, तीन पोखरिया छठ पूजा समिति और मोहल्ला वासियों की ओर से तीन पोखरिया में भव्य शिव गंगा आरती का आयोजन किया गया। श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर हुई आरती में आचार्य उपेंद्र कुमार मिश्रा, आचार्य अभिषेक मिश्रा और सुजीत कुमार मिश्र ने पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर शिव गंगा आरती का आयोजन एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधि है। इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति और परंपराओं को मजबूती मिलती है। इस अवसर पर डॉ. नवीन कुमार, निगम पार्षद सीमा झा, पप्पू सिंह, आकाश कुमार, पारस भाई, शिवेश कुमार, ई. रंजन कुमार और आलोक आनंद को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान...