मऊ, जुलाई 13 -- मुहम्मदाबाद गोहना। जायसवाल समाज के पदाधिकारियों ने श्रावणी पूजा महापर्व मनाने एवं महाभोज कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बैठक की। ओमप्रकाश जायसवाल एवं हरिश्चंद्र जायसवाल ने बताया कि आगामी 27 जुलाई को पूर्वी रेलवे फाटक के निकट एक मैरिज लॉन में समाज का श्रावणी पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समाज के लोगों से अपील किया कि इस कार्यक्रम में सह परिवार आप लोग जरूर भाग लें। जिससे समाज को एक नई दिशा दिया जाए। अध्यक्षता बालाजी जायसवाल तथा संचालन द्वारपाल जायसवाल ने किया। इस मौके पर जायसवाल समाज के संरक्षक प्रेमचंद जायसवाल, प्रदीप कुमार, जवाहर प्रसाद, विजय जायसवाल, संतोष कुमार, सुधीर कुमार, अजय कुमार, अविनाश जायसवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...