देवघर, अगस्त 11 -- स्वर्ण व्यवसायी संघ जिला देवघर द्वारा श्रावणी मेले में बाबाधाम आने वाले शिवभक्तों की सेवा के लिए लगाए गए श्रावणी नि:शुल्क बोल बम कांवरिया सेवा शिविर का समापन समारोह पूर्वक हुआ। इस संबंध में स्वर्ण व्यवसायी संघ जिला देवघर के अध्यक्ष दिलीप वर्मा व सचिव सहदेव पोद्दार ने संयुक्त रुप से बताया कि संघ के मासव्यापी सेवा शिविर में धनबाद निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने 75 वर्ष की आयु में भी एक युवा की तरह सबसे बढ़-चढ़ सेवा दिए एवं सभी लोगों को भी सेवा व श्रम करने की प्रेरणा देते रहे। उनके प्रति संघ विशेष आभार व्यक्त करता है। इसके साथ ही संघ के पदाधिकारियों, संघ के संरक्षकों, गणमान्य अतिथियों सहित पंडाल डेकोरेशनकर्ता, विद्युत विभाग , पुलिस बल व सफाई कर्मियों सहित संघ के तमाम सदस्यों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कह...