बस्ती, अगस्त 8 -- बस्ती। आर्य समाज नई बाजार बस्ती की ओर से श्रावणी उपाकर्म एवं वेद प्रचार सप्ताह का आयोजन होगा। यह आयोजन रक्षाबंधन से शुरू होकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक चलेगा। नौ अगस्त से 16 अगस्त तक होने वाले आयोजन में वैदिक यज्ञ के साथ वैदिक मंत्रों पर विद्वानों के व्याख्यान और सुमधुर भजन व प्रवचन होंगे। यह जानकारी प्रधान ओमप्रकाश आर्य ने दी। आचार्य विश्वव्रत वैदिक प्रवक्ता लखनऊ और शाहजहांपुर के श्रद्धानंद भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...