रामपुर, सितम्बर 11 -- बदायूं जिला स्थित ससुराल में मंगलवार को श्राद्ध में शामिल होकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन वे घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। बदायूं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार को ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव मधुकर निवासी लवलेश मौर्य (22) पुत्र कोमिल बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर के गांव सिडौली स्थित अपनी ससुराल श्राद्ध में शामिल होने गया था। रात के वक्त वह बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में इस्लामनगर रोड पर चंदोई गांव के पास बाइक सहित उसे अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो साल पहले बड़े भाई की हुई थी मौत लवलेश की मौत के बाद परिज...