हरिद्वार, सितम्बर 7 -- रविवार को श्राद्ध पक्ष के पहले दिन मायापुर स्थित प्रसिद्ध नारायणी शिला मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मशांति के लिए तर्पण और पूजा-अर्चना करते नजर आए। मायापुर स्थित नारायणी शिला मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मनोज शास्त्री ने बताया कि इस दिन को पूर्णिमा का श्राद्ध भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि श्राद्ध पक्ष के आरंभ पर पितरों की स्मृति में विशेष पूजा-अर्चना का महत्व है, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु नारायणी शिला के दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि श्राद्ध पक्ष के अवसर पर नारायणी शिला में पूजा-अर्चना करने से पूर्वजों की आत्मा को शांति और परिवार को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। रविवार उत्तराखंड के अतिरिक्...