मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- श्राद्ध पक्ष और जीएसटी में छूट की खबरों के कारण जनपद में कारोबार धीमा पड़ गया है। व्यापारी समुदाय दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है। एक ओर श्राद्ध पक्ष के दौरान स्वाभाविक रूप से सामान की कम मांग होती है, वहीं दूसरी ओर जीएसटी दरों में संभावित बदलाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। श्राद्ध पक्ष एक ऐसा समय होता है जब लोग नए सामान खरीदने से बचते हैं। इसका सीधा असर ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं जैसे उद्योगों पर पड़ता है, जिनकी बिक्री में इस दौरान गिरावट आती है। इसके साथ ही, कुछ वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किए जाने की चर्चा ने इस स्थिति को और भी जटिल बना दिया है। व्यापारी और ग्राहक दोनों ही इस असमंजस में हैं कि क्या भविष्य में कीमतें कम होंगी। ग्राहक अपनी खरीददारी टाल रहे...