बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। श्राद्ध पक्ष के पवित्र दिनों में लोगों ने अपने पूर्वजों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पारंपरिक श्रद्धा और भक्तिभाव से श्राद्ध-तर्पण किया। श्रद्धालुओं ने वेद मंत्रों के साथ विशेष पूजा-अर्चना की और यज्ञ भगवान को आहुति देकर अपने पितरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। पिंडदान और अन्नदान कर पितरों को तृप्त किया। यज्ञाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि श्राद्ध-तर्पण से पितर प्रसन्न होते हैं। उनके अनुदान और वरदान से परिवार में सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति बनी रहती है। गायत्री परिजनों द्वारा पटियाली सराय, नेकपुर, शिवपुरम आदि स्थानों पर श्राद्ध तर्पण का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...