देवघर, जून 11 -- देवीपुर प्रतिनिधि देवीपुर प्रखंड अंतर्गत जितजोरी पंचायत के गिधेया ग्राम के नारायणबांधी टोला निवासी आनंद यादव के घर उनकी माता के श्राद्ध कार्यक्रम के बारहवें दिन सोमवार को गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो जाने से घर में आग लग गई। आग से श्राद्ध के लिए भंडार घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताते चलें कि सोमवार रात श्राद्ध कार्यक्रम के लिए बारहवीं के लिए मिठाई बनवाने का कार्य हो रहा था। उसी क्रम में गैस सिलिंडर अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे घर में आग फैल गई और भंडार घर में आग लग गई। उससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग पहुंचे हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव, मुखिया सुभाष यादव घटनास्थल पहुंचे और अंचलाधिकारी को जानकारी दी। जांच कर पीड़ित परिवार ...