लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पिपरिया थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव सह पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ दोमु और वार्ड पार्षद सदस्य इंदु देवी के प्रतिनिधि सह पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या। जानकारी के अनुसार मुखिया एवं वार्ड प्रतिनिधि दोनों गांव में ही आयोजित एक श्राद्ध भोज में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। श्रद्धाक्रम स्थल से महज 20 मीटर दूर आते ही पूर्व से घात लगाए अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर दोनों की हत्या कर दी। स्थानीय ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए गांव से बाहर की ओर भाग निकले। इस दौरान अपराधी दो दर्जन से अधिक फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई निकल गए। आनन फानन में स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से परिजन दोनों को इलाज के लिए लेकर लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल के इमरजेंसी व...