गिरडीह, अप्रैल 14 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड के गिरिडीह पंचायत के बरवाडीह निवासी दिगम्बर सिंह के पिता के श्राद्ध कार्यक्रम में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह छतीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास शामिल हुए। इस दौरान दास को बरजो मोड़ पर भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल माला व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात वेलोग बरवाडीह पहुंचे। जहां दास दिगम्बर के पिता लखन सिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं से मिलकर हाल चाल जाना तथा संगठन की मजबूती पर चर्चा की। बता दें कि दिगम्बर सिंह रघुवर दास के एक निजी कर्मी हैं तथा पिछले दिनों दिगम्बर के पिता लखन सिंह का देहांत हो गया था। श्राद्ध कार्यक्रम के बाद दास धनवार बाजार के साहू धर्मशाला पहुंचे तथा भाजपा की ...