देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के जियापानी गांव में श्राद्ध कर्म में शामिल होने आए एक युवक की बाइक चोरी कर ली गई। घटना गुरुवार देर रात की है। मामले को लेकर पीड़ित युवक सन्नी किशोर कुमार, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बंका, थाना रिखिया ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। युवक ने आवेदन में बताया है कि 13 नवंबर की रात करीब 12:30 बजे अपाचे बाइक से जियापानी गांव में श्राद्ध कर्म में गया था। बाइक पंडाल के बाहर खड़ा की और अंदर खाना खाने गया। करीब 1:30 बजे जब बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने बताया कि चोरी गई बाइक काले रंग की अपाचे है, जिसका नंबर जेएच-15-ए-एन 3818 है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...