बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- पैक्स अध्यक्ष की धर्मपत्नी को दी श्रद्धांजलि फोटो : सीएम-हरनौत प्रखंड के नूरनगर गांव में सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते सीएम नीतीश कुमार। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हरनौत प्रखंड के नूरसराय गांव पहुंचे। उन्होंने पाकड़ के पैक्स अध्यक्ष रामनारायण प्रसाद की पत्नी स्व. शकुंतला देवी के श्राद्धकर्म में भाग लिया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले उन्होंने रास्ते में उपस्थित जनसमूह का अभिवादन भी किया। मुख्यमंत्री का काफिला दोपहर बाद तेलमर थाना क्षेत्र के नूरनगर गांव पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों ने मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उनसे बातचीत कर उनका हाल-चाल लिया। सीएम की आगमन की खबर सुनकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी। सुरक...