गढ़वा, मई 29 -- सगमा। पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेमचंद भुइंहर के श्राद्धकर्म में शामिल होकर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संवेदना जतायी। साथ ही परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। प्रखंड के दुसैया गांव निवासी भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह लोक कलाकार प्रेमचंद को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमने पार्टी के एक कर्मठ जुझारू नेता को खो दिया है। उन्होंने मृतक की पत्नी के हाथों में सहयोग राशि प्रदान करते हुए कहा कि वह हमेशा परिवार के साथ खड़े हैं। मौके पर मुख्यरूप से मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, महामंत्री धर्मजीत यादव, संतोषी कुशवाहा, दिनेश शर्मा, मणिशंकर विश्वकर्मा, आशीष विश्वकर्मा, वार्ड प्रतिनिधि उमेश राम, राजेश कुमार यादव, अभय चौबे सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...