हजारीबाग, दिसम्बर 8 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। रविदास महासभा विष्णुगढ़ इकाई के प्रखंड अध्यक्ष सह जप्रवि डीलर सारूकुदर निवासी गुलाब राम के पिता दुखन रविदास का निधन पर आयोजित श्राद्धकर्म में मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल की पत्नी ललिता देवी ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। कहा कि एक माह के भीतर माता ननकी देवी एवं पिता दुखन रविदास का निधन काफी मर्माहत करने वाला है। संपूर्ण अंत्येष्टि कार्यक्रम बौधिष्ट एवं बाबा साहेब के मिशन के अनुरूप किया गया। मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि गुरू प्रसाद साव, संतोष महतो आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...