लखीसराय, जून 29 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। वलीपुर के चर्चित दोहरे हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। घटना के दो दिन बाद मृतक मुखिया चंदन की पत्नी पल्लवी द्वारा दिए गए आवेदन में कुल सात लोगों को नामजद किया गया था। आज मृतक का श्राद्ध कर्म संपन्न हो जायेगा, लेकिन पीड़ित परिजन अभी भी आरोपियों की गिरफ्तारी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले भोजपुर जिला के नारायणपुर से शूटर धीरज सिंह एवं शूटरों को सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में सिनेमा हॉले के मैनेजर रमाकांत सिंह को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। लेकिन नामजद आरोपियों के साथ ही अनुसंधान के दौरान षडयंत्रकर्ता के रूप में आये आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती ...