कन्नौज, मार्च 3 -- कन्नौज, संवाददाता। लोगों को अपने श्रवण स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखने के लिए सशक्त बनाना तथा कान और श्रवण देखभाल को समग्र कल्याण के एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में बढ़ावा देना है। विश्व श्रवण दिवस की थीम "बदलती मानसिकता" हर किसी के लिए, चाहे वह किसी भी उम्र या पृष्ठभूमि का हो, सुनने की देखभाल को प्राथमिकता देने और सुनने की क्षमता में कमी की रोकथाम और शुरुआती उपचार के बारे में सूचित विकल्प बनाने के लिए एक आह्वान है। यह बात जिला अस्पताल की ईएनटी डॉ. मोनिका सचान ने सोमवार को विश्व श्रवण दिवस पर आयोजित जागरूकता गोष्ठी के दौरान कही। उन्हाेने बताया कि विश्व श्रवण दिवस 2025 का विषय: "मानसिकता बदलना: कान और श्रवण देखभाल को सभी के लिए वास्तविकता बनाने के लिए स्वयं को सशक्त बनाना!" थीम इस बात पर प्रकाश डालती है कि सुनने की क्षमता में क...