औरंगाबाद, जुलाई 7 -- माता-पिता की सेवा और सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित श्रवण सप्ताह का समापन नगर थाना के समीप एक समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर माता-पिता की सेवा में समर्पित दो युवाओं, दसौती के अविनाश कुमार और महादेव स्थान, औरंगाबाद के पंकज रंजन उर्फ पिंटू को आधुनिक श्रवण कुमार के रूप में सम्मानित किया गया। दोनों युवाओं ने अपने माता-पिता की सेवा में अनुकरणीय कार्य किया है, जिसे समाज के लिए प्रेरणा माना गया। कार्यक्रम के दौरान माता-पिता की सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा में उपस्थित लोगों ने गांव-गांव जाकर समाज में माता-पिता के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। आयोजकों ने बताया कि यह जागरूकता अभियान नई पीढ़ी को अपने माता-पिता के प्रति कर्तव्यों के...