सासाराम, मार्च 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तन प्रतिनिधि। बिहार परियोजना कार्यालय में बुधवार को जिले की चिन्हित श्रवण बाधित 137 बच्चों को शिविर के माध्यम से श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। बच्चों को श्रवण यंत्र का वितरण जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एंव सर्व शिक्षा अभियान रोहित रौशन द्वारा दिया गया। डीपीओ ने बताया कि जिले की सभी प्रखंडों में 6-18 आयु वर्ष के श्रवण बाधित बच्चों को चिंहित किया गया था। वैसे बच्चों को चिन्हित किया गया था। जिनके पास दिव्यंगता प्रमाण पत्र हो। साथ ही उनका नामांकन विद्यालय में हो। वैसे बच्चों को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। बताया कि मानसिक मंद 110 बच्चों को गुरूवार को एमआर किट का वितरण किया जाएगा। मौके पर डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना रविंद्र कुमार, संभाग प्रभारी कृष्णा कुमार, मोहम्मद नसीम आदि उपस्थित थे।

हिंदी...