अयोध्या, अक्टूबर 6 -- बीकापुर, संवाददाता। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ माफी चतुर्थ पटेल नगर वार्ड नंबर 11 में एक पुराना जर्जर मकान गिरने की घटना से लोग दंग रह गए। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि श्रवण कुमार यादव के द्वारा बोरी लेकर अंदर गया। थोड़ी देर बाद ही जोर से धमाका हुआ। इस घटना में श्रवण की मौत हो गई। हालाकि विस्फोट की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाई। घायल विवेकानंद पाण्डेय की छोटी बहन ने बताया कि घटना होने के पहले भैया तहसील से घर आए ही थे कि कुछ देर बाद घटना हो गई। विजय यादव नगर पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। पड़ोसी रामशंकर यादव जो तहसील में कर्मचारी हैं, ने बताया कि हमारी तबियत खराब होने के कारण अपने घर पर ही थे। विस्फोट जिस समय हुआ तेज आवाज सुनकर हम बाहर आए तो दे...