लोहरदगा, जून 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। आल इंडिया सिलंबम फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वाधान में 29 मई से दो जून तक कन्याकुमारी के सीएसआई आडिटोरियम कन्याकुमारी, तमिलनाडु में सीसिलंबम मास्टर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमें लोहरदगा जिला सिलंबम एसोसिएशन के सचिव सह झारखंड सिलंबम एसोसिएशन के सह सचिव श्रवण साहू और ऐश्वर्या साहू दोनों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग ग्रेंडमास्टर सिलवा राज और उनके सहयोगी प्रशिक्षकों के द्वारा बेसिक से एडवांस मास्टर लेवल का प्रशिक्षण दिया गया। परीक्षा लिया गया। जिसमें दोनों को मास्टर की उपाधि दी गई। रेफरी सेमिनार और परीक्षा में श्रवण साहू के अलावा झारखण्ड सिलंबम एसोसिएशन के सचिव विनीत कुमार यादव, कोषाध्यक्ष प्रकाश रविदास और दिव्या कुमारी ने हिस्सा लिया। जिसमें श्रवण साहू, सर्वाधिक अंक से रेफरी के लिए उतीर्ण हुए। ज्ञात...