लोहरदगा, मई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला सिलंबम एसोसिएशन के सचिव सह झारखंड सिलमबम एसोसिएशन के सह सचिव श्रवण साहू और ऐश्वर्या साहू(पिता-पुत्री) ने कन्याकुमारी के सीएसआई आडिटोरियम में आयोजित नेशनल सिलंबम मास्टर ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लिया। श्रवण साहू तलवारबाजी और ऐश्वर्य साहू भाला की विशेष ट्रेनिंग ले रही हैं। ट्रेनिंग पांच दिनों तक चलेगी। जिसमें भारत के हर राज्य से लगभग 500 प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया है। ज्ञात हो कि इस ट्रेनिंग कैंप ग्रैंड मास्टर सिलवा वर्ल्ड सिलंबम फेडरेशन के अध्यक्ष के द्वारा सभी को गहन ट्रेनिंग दिया जा रहा है। यह सभी प्रशिक्षक ट्रेनिंग समाप्त होने के उपरांत अपने-अपने राज्य और जिले में सिलंबम खेल को बढ़ावा देंगे। आने वाले चैंपियनशिप में खिलाड़ी अच्छे से परफॉर्मेंस करें। खेलो इंडिया जैसे चैंपियनशिप में मैडल जी...