अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- भीटी, संवाददाता। जिले के ऐतिहासिक धाम श्रवण क्षेत्र में गुरुवार से शुरू हुए चार दिवसीय किसान महोत्सव एवं पारम्परिक विराट किसान मेला का शुभारम्भ विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडे ने फीता काटकर और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कृषि विभाग के कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित यह मेला सात दिसंबर तक चलेगा। मेले में लगभग एक दर्जन से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र पांती, जैविक खेती, नई फसल बीजों की किस्में, कृषि यंत्र, पशुपालन, कृषि विभाग व अन्य सम्मिलित हैं। मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडे, विशिष्ट अतिथि कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कृषि विभाग के लगाए ग...