दुमका, जनवरी 15 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना परिसर के ठीक बगल बाजार रोड स्थित श्रवण ज्वेलर्स दुकान से बीते बुधवार की रात्रि लाखों का सोना -चांदी आभूषण की चोरी हो गयी। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर को भी चुरा ले भागा। जानकारी मिली कि दुकान के बगल से दिवाल में सेंध मारकर चोर दुकान में घुसकर तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण सहित दुकान में रखे सभी आभूषणों को चुरा ले भागा। इस मामले में सीडीपीओ अमित कुमार कच्छप, हंसडीहा थाना प्रभारी अजीत यादव व सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव सहित दुमका से आए फ्रोंन्सिस टीम द्वारा दुकान का जांच किया गया। फ्रोंन्सिस टीम द्वारा दुकान में कई जगहों का फिंगर प्रिंट लिया गया। बताया गया कि जांच के लिए स्क्वायड डॉग (खोजी कुत्ता) बुलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पिड़ित ...