अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पवित्र श्रवणक्षेत्र धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का पुलिसकर्मियों व लोगों ने शनिवार को स्वागत किया। श्रद्धालुओं को जलपान कराने के साथ ही उन्हें श्रवणक्षेत्र धाम के महत्व से अवगत कराया। महाकुम्भ से लौट रहे श्रद्धालुओं के स्वागत व जलपान कराने के लिए इन दिनों प्रशासन लगा हुआ है। मुख्य चौराहों व स्थानों पर श्रद्धालुओं को जलपान कराया जा रहा है। डीएम व एसपी भी श्रद्धालुओं में पानी व मिष्ठान का वितरण कर उनका हाल चाल ले रहे। इस बीच शनिवार को श्रवणक्षेत्र धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का हेड कांस्टेबल मोनू यादव व कांस्टेबल अजय शुक्ल के अलावा स्थानीय गौरव पांडेय, सोनू, शेरू खान, सोनू, दीनानाथ यादव ने यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का न सिर्फ स्वागत किया वरन उन्हें जलपान भी कराया। कुम्भ से लौटने वाले या...