अंबेडकर नगर, मार्च 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने श्रवण क्षेत्र धाम में निर्माणाधीन पर्यटन विभाग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम वाटिका के फिनिशिंग कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वाटिका के बगल स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा के फाउंडेशन के फिनिशिंग कार्यों का अवलोकन किया तथा उसे आकर्षक स्वरूप देने के संबंध में कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरान्त वहां निर्मित हनुमान जी वाटिका का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के कार्मिकों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। गुणवत्ता में कमी पायी जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला...