बिहारशरीफ, नवम्बर 20 -- श्रवण कुमार सातवीं बार बने मंत्री, क्षेत्र में खुशी की लहर पटना के गांधी मैदान में शपथ लेते ही गृह क्षेत्र में गूंजे जयकारे अबीर-गुलाल लगाकर समर्थकों ने मनाईं खुशियां 1995 से लगातार अजेय हैं श्रवण कुमार, इस बार 33 हजार से अधिक मतों से दी थी विपक्ष को पटखनी गांव वालों ने कहा-यह सादगी और सेवा की जीत फोटो: श्रवण 01: बेन में गुरुवार को श्रवण कुमार को मंत्री बनाए जाने पर जश्न मनाते स्थानीय लोग। श्रवण 02: मंत्री बनने के बाद पटना में गुरुवार को श्रवण कुमार का स्वागत करते समर्थक। बेन (नालंदा), निज संवाददाता/प्रशांत/सुधीर। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को जैसे ही नालंदा विधानसभा से आठवीं बार विधायक चुने गए जदयू के कद्दावर नेता श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली, उनका पैतृक गांव बेन जश्न में डूब गया। नीतीश कुमार के मंत्रिम...