विकासनगर, अक्टूबर 6 -- रामलीला समिति सेलाकुई की ओर से रविवार को रामलीला का शुभारंभ गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 52 बीघा में किया जा रहा है। रामलीला में पहले दिन श्रवण कुमार लीला और नारद मोह लीला का मंचन किया गया। श्रवण कुमार के प्रसंग की लीला का मंचन देखकर दर्शक भावुक हो गए। लीला में दिखाया गया कि पितृभक्त श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को तीर्थाटन के लिए ले जाते हैं। रास्ते में प्यास लगने के कारण वह जल लेने जाते हैं। उसी समय राजा दशरथ भी शिकार के लिए गए हैं। श्रवण कुमार जब जलपात्र में जल भर रहे होते हैं तो दशरथ को लगता है कि कोई हिरण पानी पी रहा है। वह शब्दभेदी बाण चला देते हैं। इसके लगने से श्रवण की मृत्यु हो जाती है। वहीं दुखी होकर श्रवण कुमार के माता-पिता दशरथ को पुत्र वियोग में मरने का श्राप देते हैं। श्रवण कुमार को बाण लगने से पंड...