मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मीरापुर। कस्बे में श्री रामलीला मंडल के तत्वावधान में रामलीला बाजार में चल रही पुरानी रामलीला में कलाकारों ने राजा दशरथ के बाण से श्रवण कुमार की मौत व उनके माता-पिता द्वारा राजा दशरथ को दिए गए श्राप की लीला का भव्य मंचन कर दर्शकों को भावुक कर दिया।दर्शकों की आंखों से अश्रुधारा निकल पड़ी। रामलीला बाज़ार में आयोजित पुरानी रामलीला के चौथे दिन रामलीला का मंचन कर रहे स्थानीय कलाकारों ने श्रवण कांड का मंचन किया। इस लीला में मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार अपने अंधे माता-पिता को कांवड़ में बैठाकर तीर्थ यात्रा पर ले जा रहे थें इस दौरान शिकार पर निकले अयोध्या के राजा दशरथ के शब्दभेदी बाण से उनकी मृत्यु हो जाती है। जिसके बाद श्रवण कुमार के माता-पिता राजा दशरथ को श्राप देते है कि उनकी मृत्यु भी पुत्र वियोग में होगी।इस लीला का स्था...