सीवान, नवम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद के माल गोदाम में मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह के नेतृत्व में चार श्रम संहिता की पर्ची सोमवार को जलायी गयी। साथ ही इसके विरोध में 26 नवंबर को प्रतिवाद व अवज्ञा दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया। मौके पर कहा गया कि श्रम संहिताओं को लागू करने के खिलाफ व श्रम शक्ति नीति 2025 को वापस लेने की मांग करने के लिए, केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मंच व स्वतंत्र औद्योगिक फेडरेशनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिल कर 26 नवंबर को प्रतिवाद व अवज्ञा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में मेहनतकश लोगों से प्रतिवाद में शामिल होने व इसका समर्थन करने की अपील की गई है। नगर परिषद के सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए मजदूर यूनियन के राज्य सचिव अमित शाह ने बताया कि श्...