कोडरमा, नवम्बर 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। केंद्र सरकार द्वारा 4 श्रम संहिताओं (श्रम कोड) को 21 नवम्बर से लागू करने के निर्णय के खिलाफ देशभर के श्रमिक संगठनों में आक्रोश तेज होता जा रहा है। श्रमिक संगठन इन श्रम संहिताओं को श्रमिक विरोधी और पक्षीय कानून बताते हुए लगातार विरोध जता रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर केन्द्रीय श्रमिक संगठनों ने 26 नवम्बर को व्यापक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। आंदोलन की रणनीति और तैयारी को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से 24 नवम्बर को दोपहर 12:30 बजे एडीएम बिल्डिंग प्रांगण में बैठक आयोजित की जाएगी, जिसका नेतृत्व ऐक्टू और एटक द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में ऐक्टू जिला सचिव विजय पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिकों के अधिकारों पर कुठाराघात करने वाले इन श्रम कोडों का पुरजोर विरोध किया जाएगा तथा इस संघर्ष को मजबू...