हरिद्वार, नवम्बर 23 -- इंकलाबी मजदूर केंद्र और संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के नेतृत्व में चार लेबर कोड लागू किए जाने के विरोध में बीएचईएल सेक्टर-4 चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा के संयोजक गोविंद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों पर चार श्रम संहिताएं लागू कर बड़ा हमला किया है। मजदूर वर्ग अपनी एकजुटता और संघर्ष के बल पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि सरकार ने देशी और विदेशी पूंजीपतियों के मुनाफे को ध्यान में चार श्रम संहिताओं को संसद से पास कर लागू कर दिया गया है। प्रगतिशील महिला एकता केन्द्र की अध्यक्ष नीता ने कहा कि इन श्रम संहिताओं से महिलाओं को रात की पाली में काम करने की अनुमति दे दी है, जिससे महिलाओं पर अपराध और ज्यादा बढ़ेंगे। इ...