पटना, मई 5 -- श्रम संसाधन विभाग ने ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पटना स्थित विभाग के नियोजन भवन को इसको लेकर भारत सरकार ने 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है। विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि यह रेटिंग 'मोर स्टार्स-मोर सेविंग्स मानकों के आधार पर दी गई है, जो देश के समग्र जलवायु क्षेत्र में ऊर्जा कुशल भवनों को दी जाती है। 1000 किलो वाट एंपियर के कम लोड में बेहतर प्रदर्शन करना इस भवन की बड़ी विशेषता है। विभाग के सचिव दीपक आनंद ने कहा है कि यह उपलब्धि सिर्फ कार्यालय तक सीमित न रहकर हर कर्मचारी के व्यक्तिगत जीवन में भी ऊर्जा संरक्षण की आदत को बढ़ावा देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि विभाग आगे भी न सिर्फ नियोजन भवन बल्कि प्रदेश के विभागीय भवन में ऊर्जा संरक्षण को प्राथमिकता देगा। विभाग ने ऊर्जा दक्षता सुन...