सासाराम, जून 24 -- दावथ, एक संवादाता। श्रम संसाधन विभाग के बैनर तले मंगलवार को दावथ बाजार सहित नगर पंचायत कोआथ, मलियाबाग में कला जत्था के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर श्रमिकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निक्की कुमारी देख रेख में की गई। उन्होंने ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग का विजन राज्य के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इसका उद्देश्य श्रम कानून का प्रभावी कार्यान्वयन करना है। साथ ही राज्य के श्रमिको का निबंधन, नवीनीकरण तथा उनके हितार्थ बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...