आरा, मई 27 -- आरा, एसं। भोजपुर के अगिआंव प्रखंड के अगिआंव, नारायणपुर और पवना में दूसरे दिन मंगलवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के सौजन्य से पटना की नाट्य संस्था सूत्रधार के कलाकारों की ओर से कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक असली धन श्रम संसाधन का प्रदर्शन गया। बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना के तहत निर्माण श्रमिकों के निबंधन, नवीनीकरण और बोर्ड की ओर से संचालित किया गया। बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित व वरिष्ठ रंगकर्मी नवाब आलम के लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक में बोर्ड की ओर से निबंधित निर्माण श्रमिकों, उनके आश्रितों के लिए संचालित कल्याणकारी 16 योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इनमें विवाह के लिए वित्तीय सहायता योजना, मातृत्व एवं पितृत्व लाभ योजना, शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, साइकिल ...