बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- श्रम संयुक्त भवन में 27 और 29 को लगेगा जॉब कैंप 10वीं पास 18 से 55 साल के लोग पाएं रोजगार प्रमाणपत्र लेकर पहुंचे जॉब कैंप में बिहारशरीफ, निज संवाददाता। श्रम संयुक्त भवन में 27 और 29 नवंबर को जॉब कैंप लगेगा। इसमें 10वीं पास 18 से 55 साल के लोग रोजगार पा सकते हैं। इसके लिए 600 युवाओं का चयन किया जाएगा। कैंप में इच्छुक व्यक्ति अपना प्रमाणपत्र लेकर पहुंचें। जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को लगने वाले जॉब कैंप में फ्लिपकार्ट व ब्लिकिंट कंपनी के प्रतिनिधि युवाओं का साक्षात्कार लेंगे। डिलिवरी एजेंट के लिए 50 सीटों पर चयन किया जाएगा। इसमें दसवीं पास 18 से 55 साल के लोग शामिल हो सकते हैं। चयनित लोगों को 15 हजार से 30 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि, ब्लिंकिट कंपनी पि...