गिरडीह, नवम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एलआईसी गिरिडीह कार्यालय के सामने अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ सहित कई श्रमिक संगठनों ने श्रम संहिता लागू होने के विरोध में द्वार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीमा कर्मचारी संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा 21 नवंबर 2025 को चारों श्रम संहिता ( लेबर कोड्स ) को अधिसूचित कर दिया गया। देश के तमाम केंद्रीय श्रम संगठनों के द्वारा वेज कोड 2019, इंडस्ट्रियल रिलेशन कोड 2020 , सोशल सेक्रूटी कोड 2020 तथा व्यावासिक सुरक्षा और कार्य परिस्थिति कोड 2020 का पिछले 5 वर्षों से विरोध किया जा रहा है। ट्रेड यूनियनों ने इन चारों लेबर कोड वापस लेने की मांग की थी। ये लेबर कोड मज़दूरों की जगह कारपोरेट के हित में है, इससे नौकरी की गारंटी खत्म हो जाएगी। मालिकों के लिए फैक्ट...