धनबाद, मई 13 -- निरसा, प्रतिनिधि। 20 मई को श्रम संगठनों की ओर से आयोजित देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को वाम संयुक्त मोर्चा की ओर से मुगमा मोड़ स्थित माले कार्यालय में बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले पहलगाम में मारे गए नागरिकों व भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि 20 मई को श्रमिक संगठनों द्वारा देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए वाम दलों का संयुक्त मोर्चा निरसा द्वारा समर्थन किया गया। हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने को लेकर प्रचार अभियान के तहत पर्चा वितरण, दीवार लेखन नुक्कड़ सभा व 19 मई को निरसा, मुगमा, कुमारधुबी व चिरकुंडा में मशाल जुलूस व 20 मई को सुबह 10-12 बजे तक दो घंटे का सड़क जाम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक अरुप चटर्जी, सीपीएम के व...