जहानाबाद, फरवरी 5 -- मांगों को लेकर सीटू की ओर से निकाली गई रैली करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में केंद्रीय श्रम संगठन के संयुक्त मंच के आह्वान पर जन विरोधी बजट और चार लेबर कोड के खिलाफ रैली निकाली गई। सीटू की ओर से निकाली गई रैली में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के अतिरिक्त अन्य नेता शामिल हुए। रैली का नेतृत्व आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष नीलम कुमारी ने किया। रैली करपी बस स्टैंड से प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय तक गई, जहां सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट जगत की सरकार है। गरीब विरोधी निर्णय इस सरकार के द्वारा लागू किया जा रहा है। लोकतांत्रिक संस्थाओं में तानाशाही नीति लागू की जा...