रांची, जुलाई 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने श्रम विभाग की विभिन्न रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। 14 कारखाना निरीक्षक और पांच वाष्पित्र निरीक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि जारी की गई है। श्रम सेवा (तकनीकी) संवर्ग के कारखाना निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आठ से 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। वहीं, 13 अगस्त तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड-कॉपी आयोग कार्यालय में जमा करेंगे। वहीं, झारखंड श्रम सेवा (तकनीकी) संवर्ग के वाष्पित्र निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए 14 जुलाई से चार अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान पांच अगस्त तक होगा। 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में ...