टिहरी, नवम्बर 14 -- पहाड़ की पुकार संगठन से जुड़ी महिलाओं ने डीएम व सीडीओ को ज्ञापन सौंपकर श्रम विभाग में पंजीकरण व रिन्यूअल के लिए आ रही महिलाओं के लिए सुविधायें प्रदान करने की मांग की। इनका कहना है कि श्रम विभाग महिलाओं की सुविधाओं को लेकर संवेदनहीन बना हुआ है। जिससे यहां आने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रम विभाग नई टिहरी में प्रतिदिन लगभग चार से पांच सौ महिलायें अपना श्रम पंजीकरण व रिन्युअल के लिए जनपद के सभी नौ ब्लाकों से आ रही हैं। इन महिलाओं को श्रम विभाग में सुविधायें न होने के चलते भारी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं के लिए दो कमरे में चल रहे श्रम विभाग के कार्यालय में न तो पर्याप्त बैठने व खड़े होने का स्थान है, नहीं उनके लिए नियमित काउंटर बनाये गये हैं। जिसके चलते महिलाओं को दूर-दराज से आने...