हल्द्वानी, मार्च 19 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी ब्लॉक के हिमगिरी स्टेडियम लेटीबुंगा में बुधवार को लगे श्रम विभाग के शिविर में श्रमिकों को सामग्री वितरण की। विधायक कैड़ा ने कहा स्थानीय ग्रामीणों को श्रम विभाग द्वारा मिलने वाले सामान को लेने के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए यहां कैंप लगाकर कर्मगार बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को टूल किट, कंबल, छाता व सेनेटरी पैड आदि सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, बालिकाओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता, प्रसूति महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता एवं श्रमिक की मृत्यु के पश्चात उसके आश्रितों को आर्थिक सहायता जैसी योजनाएं संचालित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...